: ओडिशा जंगल क्षेत्र में इलाज करा रहा है बीमार नक्सली गूंगा बंगाली
बहरागोड़ा : नैतिक शिक्षा से ही होगा सर्वागींण विकास - भगवान भाई

Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ईचड़ासोल परिसर में ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा शिक्षा का मूल उद्देश्य हैं चरित्र का निर्माण करना, असत्य से सत्य की ओर ले जाना, बंधन से मुक्ति की ओर जाना लेकिन आज की शिक्षा भौतिकता की ओर ले जा रही है. भौतिक शिक्षा से भौतिकता की प्राप्ति होती है और नैतिक शिक्षा से चरित्र बनता है. इसलिए वर्तमान के समय में प्रमाण भौतिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है. साथ ही विद्यार्थियों को मुल्यांकन, आचरण, अनुकरण, लेखन, व्यवहारिक ज्ञान इत्यादि पर जोर देना होगा. वर्तमान के समाज में मूल्यों की कमी हर समस्या का मूल कारण हैं. परीक्षा के समय अपनी सोंच सकारात्मक रखें. समय का सदुपयोग करें. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-sick-naxalite-dumb-bengali-is-undergoing-treatment-in-odisha-forest-area/">झारखंड
: ओडिशा जंगल क्षेत्र में इलाज करा रहा है बीमार नक्सली गूंगा बंगाली
: ओडिशा जंगल क्षेत्र में इलाज करा रहा है बीमार नक्सली गूंगा बंगाली
Leave a Comment