Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत दरखुली गांव में निर्मित सोलर जलमीनार पिछले कई महीनों से खराब है. इससे भीषण गर्मी में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. उक्त गांव में लगभग 30 घर हैं. गांव की आबादी 150 है. ग्रामीण जलमीनार खराब हो जाने से पास के कुआं से पानी निकालकर किसी तरह अपनी प्यास बुझा रहे हैं. वहीं खराब सोलर जलमीनार को जल्द दुरुस्त कराने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. साथ ही जल मीनार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, फिर भी कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें – चांडिल : प्रेमिका बबीता की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]