Search

बहरागोड़ा: सीएचसी में समीर महंती ने विधायक निधि से निर्मित वातानुकूलित वार्ड का किया उद्घाटन

Chakulia: विधायक समीर महंती ने सोमवार को बहरागोड़ा सीएचसी परिसर में विधायक निधि से निर्मित वातानुकूलित वार्ड का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर श्री महंती ने कहा कि बहरागोड़ा अस्पताल में वातानुकूलित वार्ड के निर्माण होने से अब गर्भवती महिला और आग से जले हुए मरीजों को सहूलियत होगी. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां:">https://lagatar.in/seraikela-kharsawan-seraikela-and-gamharia-became-hot-spots-74-new-infected-found-on-monday/">सरायकेला-खरसावां:

सरायकेला व गम्हरिया बना हॉट स्पॉट, सोमवार को मिले 74 नए संक्रमित

जनता को हरसंभव सहयोग देने के लिये तत्पर

विधायक ने कहा कि वे बहरागोड़ा की जनता को हरसंभव सहयोग देने के लिये तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे. स्वास्थ्य विभाग और जनता के बीच एक कड़ी बनकर सभी के बीच समन्वय स्थापित कराकर क्षेत्र के लोगों को जरूरत के मुताबिक़ इलाज में हरसंभव सहयोग करेंगे. उनका पूरा प्रयास है कि ज़मीन पर मौजूद रह कर हर गरीब मरीज़ को मदद पहुंचाई जाए.

यह भी रहे उपस्थित

मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  डॉक्टर ओम प्रकाश चौधुरी,झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साव, गौरीशंकर महतो, अरुण बारीक, सुमीत माईति, आशीष गिरी, सुब्रतो पानी, राजीव गिरी, नारू मईति, राजीव लेंका, मिथुन कर समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/923-infected-found-in-east-singhbhum-but-no-one-died-today/">पूर्वी

सिंहभूम में 923 संक्रमित मिले, लेकिन आज किसी की नहीं हुई मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp