Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के बांकदह गांव में पशु ऋण योजना में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. गांव के द्विजेन राउत ने गुड़ाबंदा के अंगारपड़ा निवासी एजेंट विजोलिया हिमांशु बेरा व वेंडर मनोहर सिंह पर आरोप लगाया है कि दोनों ने उसे पशु ऋण दिलवाने के नाम पर फॉर्म भरवाया. इसके बाद घर के पशुओं के साथ फोटो खिंचवाई और ऋण की पूरी राशि डकार गए.
पीड़ित द्विजेन राउत ने बुधवार को बहरागोड़ा बीडीओ से मिलकर मामले की शिकायत की है. साथ ही डीसी के नाम बीडीओ को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. अवेदन में उसने कहा है कि कैसे तीन महीने पहले हिमांशु बेरा ने उससे पशु ऋण का फार्म भरवाया और उसके घर के ही पशुओं को दिखाकर बैंक से ऋण की पूरी राशि निकाल ली. लेकिन उसे एक पैसा भी नहीं दिया.
पीड़ित द्विजेन राउत ने बहरागोड़ा स्थित माकपा कार्यालय पहुंचकर पूरे वाकये की जानकारी दी. इसके बाद माकपा के राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो व बहरागोड़ा अंचल सचिव चित्तरंजन महतो उसे लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को डीसी के नाम आवेदन सौंप कर इस धोखाधड़ी की गहन जांच कराने व इसमें शामिल दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment