Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या और लूट के मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में सोना, चांदी, नकदी और कई सामान बरामद किए गए है.
ये घटना 7 दिसंबर की रात करीब 3 बजे हुई थी. अपराधी एक घर में घुसे और लूटपाट करने के दौरान हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आलोक मुची उर्फ सोमनाथ मुची (30), धीरज कुमार तांती (25), मुजफ्फर साह (25) और बजरंगी कुमार साह को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं.
पुलिस द्वारा बरामद सामान
. सोने का हार – 29 ग्राम
. सोने की चेन – 32 ग्राम
. सोने के कंगन – 26 ग्राम
. सोने का कदली – 21 ग्राम
. सोने के टॉप्स – 6 ग्राम और 5 ग्राम
. चांदी का छल्ला – 73 ग्राम
. चांदी का बिछिया – 21 ग्राम
. चांदी के सिक्के – 42
. हीरो प्लस स्कूटी (JH05E-4657)
. एक एंड्रॉइड मोबाइल
. 70,000 रुपये नकद
. घटना के समय पहने कपड़े
सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में एसएसटी, स्थानीय पुलिस और तकनीकी टीम ने मिलकर काम किया. लगातार छापेमारी के बाद कम समय में पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस अब आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इसमें और कोई शामिल था या नहीं. जल्द ही सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment