Search

धनबाद पुलिस केंद्र में परिवहन शेड का उद्घाटन, बड़े आयोजनों में अतिरिक्त बल की तैनाती में होगी सुविधा

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने पुलिस केंद्र में नवनिर्मित परिवहन शेड का बुधवार को उद्घाटन किया. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह परिवहन शेड पुलिस वाहनों को सुरक्षित खड़ा करने के उद्देश्य से बनाया गया है. आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा. चुनाव, दुर्गा पूजा व अन्य बड़े आयोजनों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती में यह शेड अस्थायी ठहराव के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए शेड के पास शौचालय निर्माण की भी योजना है.


डीसी आदित्य रंजन ने इस पहल को पुलिस केंद्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम बताया. कहा कि नवनिर्मित परिवहन शेड का समुचित रखरखाव किया जाना आवश्यक है ताकि इसकी उपयोगिता बनी रहे और लंबे समय तक इसका प्रभावी इस्तेमाल हो सके.

 

अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि यह सुविधा भविष्य में पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाएगी तथा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी. समारोह में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp