Search

पूर्व उत्पाद आयुक्त IAS अमित कुमार से शराब घोटाला मामले में चौथे दिन भी पूछताछ

Ranchi : शराब घोटाला मामले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्व आयुक्त उत्पाद सह पूर्व प्रबंध निदेशक झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) आईएएस अमित कुमार से चौथे दिन भी पूछताछ जारी रखी है. 

 

अमित कुमार वर्तमान में वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. जवाबों से असंतुष्ट एसीबी ने उन्हें बुलाया. एसीबी ने उनसे मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन पूछताछ की थी, लेकिन बताया जा रहा है, कि उनके जवाबों से जांच टीम संतुष्ट नहीं हो सकी. इसी कारण, एसीबी ने अमीत कुमार को बुधवार को भी तलब किया और उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है.

 

उत्पाद नीति 2022 पर केंद्रित सवाल 

एसीबी के जांच अधिकारी मुख्य रूप से राज्य में मई 2022 में लागू की गई उत्पाद नीति के संदर्भ में सवाल कर रहे हैं. राज्य की नई उत्पाद नीति में छत्तीसगढ़ की उन ब्लैकलिस्टेड प्लेसमेंट एजेंसियों और शराब कारोबारियों को झारखंड में काम करने की अनुमति कैसे दी गई?  

 

वैसी कंपनियों को झारखंड के शराब कारोबार में क्यों शामिल किया गया, जिन पर बाद में घोटाले के गंभीर आरोप लगे? एसीबी इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आईएएस अमित कुमार से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. अब तक एसीबी को उसके प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp