Search

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बाबूलाल ने कहा - भ्रष्टाचार की कोशिशें आखिर नाकाम रहीं

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच जारी रखने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की अपील खारिज कर हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराया है, जो साफ दिखाता है कि सरकार का रुख शुरू से ही गलत था.

 

मरांडी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने करीबी पंकज मिश्रा, विष्णु यादव, राजेश यादव, बच्चू यादव, संजय यादव और सुभाष मंडल जैसे आरोपितों को बचाने में जुटे रहे. उनके अनुसार याचिकाकर्ता पर दबाव डालने और आम लोगों को डराने-धमकाने तक की कोशिश की गई, लेकिन अदालत में ऐसी रणनीतियां सफल नहीं हो सकतीं.

 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय हेमंत सरकार के लिए बड़ा झटका है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को बल देगा. मरांडी ने दावा किया कि यह फैसला राज्य सरकार के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा और जनता का विश्वास न्याय व्यवस्था में और मजबूत होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp