Lagatar Desk : छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा कभी अपनी खूबसूरती को लेकर फेमस थी. अब वह हनी ट्रैप की आरोपी बन गई है. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है. महिला डीएसपी की कहानी प्यार, धोखा व ब्लैकमेलिंग की कहानी है, जो मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है.

महिला डीएसपी पर आरोप है कि उसने एक बिजनेसमैन से 2021 में दोस्ती की. फिर पिछले चार साल में मैडम ने कारोबारी दीपक टंडन को प्रेम जाल में फंसाकर 2 करोड़ रुपये वसूल लिए. दंतेवाड़ा की इस महिला डीएसपी ने डायमंड रिंग, लक्जरी कार, सोने की चेन और भाई के नाम होटल तक ले लिया. भेद तब खुला, जब दीपक की पत्नी को मामले का पता चला. अब दीपक ने वॉट्सएप चैट समेत सारे सबूतों के साथ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में बिजनेसमैन ने महिला डीएसपी को लेकर बताया है कि वर्ष 2021 में डीएसपी और उनकी पहली मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई. इसके बाद दोनों की बातचीत बढ़ी, जो धीरे-धीरे व्यक्तिगत संबंधों तक पहुंच गई. कारोबारी का आरोप है कि डीएसपी ने उनके साथ नजदीकियां बढ़ाईं और इसी भरोसे का फायदा उठाकर महंगे गिफ्ट्स मांगने लगीं.

बिजनेसमैन दीपक व महिला डीएसपी के संबंधों और महंगे गिफ्ट दिये जाने की जानकारी जब कारोबारी की पत्नी को मिली, तब उसने अपने स्तर से जांच की. जिसके बाद प्यार, धोखा और ब्लैमेलिंग का मामला सामने आया. फिर कारोबारी ने थाना में शिकायत दर्ज करायी.

जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद डीएसपी के खिलाफ ना सिर्फ प्राथमिकी दर्ज होगी, बल्कि उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलायी जायेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment