Search

बिहार में दिल्ली की तरह वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंचा, पटना का एक्यूआई 335

 Patna : बिहार में भी दिल्ली की तरह वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. बिहार के कई शहरों में ठंड और कोहरे के कारण वायु प्रदूषण बढ़ गया है.  पटना की बात करें तो आज बुधवार सुबह यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी को छू गया.पटना में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से भी ज्यादा दर्ज हुआ है.  यहां का एक्यूआई 335 पर पहुंच गया. आज बिहार के 10 अन्य शहरों का AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. 


 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर डालें तो बुधवार, 10 दिसंबर यानी आज सुबह सात बजे पटना के समनपुरा में AQI 335 दर्ज किया गया. जान लें कि 300 से ऊपर का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में आता है.   

 


पटना के अलावा बिहार के 10 अन्य शहरों गयाजी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, भागलपुर, आरा, बक्सर, मुंगेर, बिहारशरीफ, अररिया और राजगीर में एक्यूआई 200 के ऊपर रहा. मुंगेर 269, मुजफ्फरपुर 206, पटना 335, पूर्णिया 139, अररिया 218, आरा 217, बेगूसराय 185, भागलपुर 280, बिहारशरीफ 259, बक्सर 204, गयाजी 221, हाजीपुर 214, राजगीर 248, सहरसा का एक्यूआई 185 रहा. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp