New Delhi : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जर्मनी यात्रा पर जा रहे हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा भी उनकी यात्रा में शामिल होंगे. खबर है कि वे 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे. लेकिन शीतकालीन सत्र को बीच में छोड़ कर विदेश जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
🎥 | "Rahul Gandhi has once again proved that LoP means leader of 'paryatan' (tourism). Rahul Gandhi is a non-serious politician," said BJP National Spokesperson Shehzad Poonawala.@Shehzad_Ind | #RahulGandhi #politics #TheStatesman pic.twitter.com/mFQplpLjSd
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) December 10, 2025
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए राहुल को विदेश नायक करार दिया है. कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस सत्र में कई अहम चर्चाएं होनी है, लेकिन राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. पूनावाला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी नहीं निभानी. वे विदेश दौरे को प्राथमिकता दे रहे हैं.
पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किया, विदेश नायक जो चीज सबसे अच्छा करते हैं यानी विदेश दौरा. वे फिर यात्रा पर जा रहे हैं. संसद 19 दिसंबर तक चलेगी लेकिन बताया जा रहा है कि वह 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. राहुल एलओपी हैं जिसका मतलब है कि लीडर ऑफ पर्यटन. बिहार चुनाव के दौरान भी वह विदेश चले गये थे वहां से लौटने के बाद वे जंगल सफारी करने चले गये. '
कांग्रेस के प्रकोष्ठ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) की ब्रिटेन इकाई के महासचिव विक्रम दुहन के अनुसार राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर बातचीत के लिए एक अहम मंच होगी. राहुल गांधी जर्मन विधायकों और प्रवासी भारतीयों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
आईओसी, जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने जानकारी दी कि अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों सहितजर्मन सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment