Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड में 'कुष्ठ रोग खोज अभियान' (प्रथम चक्र) की जमीनी हकीकत जानने के लिए सेंट्रल लेप्रोसी ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट चेन्नई की टीम शनिवार को बहरागोड़ा पहुंची. आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार दास ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. टीम सीधे आयुष्मान आरोग्य मंदिर जगन्नाथपुर के अंतर्गत आने वाले ताड़ुआ व छोटा ताड़ूआ गांव पहुंची और सहियाओं द्वारा चिह्नित संभावित कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग कर बीमारी के लक्षणों की पुष्टि की. टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. होस्मानाल ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उनके साथ जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो भी थे.
निरीक्षण के दौरान डॉ. होस्मानाल ने मरीजों की जांच की और फील्ड में काम कर रहीं सहियाओं से संवाद कर अभियान की प्रगति, सहिया प्रोत्साहन राशि व मरीजों को मिलने वाले आर्थिक लाभों के वितरण की विस्तृत जानकारी ली. क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व मरीजों की खोज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए टीम ने CHO संगीता दत्ता व ANM नीलम टोप्पो के कार्यों की सराहना की.
आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार दास ने ने टीम को आश्वस्त किया कि बहरागोड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम 24x7 तत्परता के साथ मरीजों की सेवा में जुटी है. मौके पर एमपीब्लू चंदन मान्ना सहित क्षेत्र की कई सहियाएं व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment