Keredari : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव NTPC का कोयला ढुलाई रोकने में नाकाम होने के बाद अब कोयले का उत्पादन प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपनी पत्नी और कुछ सहयोगियों के साथ तीर धनुष लेकर कोयला खदान के अंदर घुस जा रहे हैं. इससे कोयले का उत्पादन प्रभावित हो रहा है.
योगेंद्र साव आज अपनी पत्नी निर्मला देवी और कुछ सहयोगियों के साथ तीर धनुष लेकर NTPC के कोयला खदान पहुंचे. इसके बाद कोयला खदान के अंदर घुस गए. इससे कोयला खनन में लगे मजदूर डर गए और कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ.
वह हर थोड़ी थोड़ी देर बार तीर धनुष लेकर खदान के अंदर घुस जा रहे हैं. खदान से बाहर निकलने के बाद वह खदान के बाहर धरने पर बैठ रहे हैं. वह आज सुबह से अब तक तीर घनुष लेकर कई बार खदान के अंदर घुस कर उत्पादन बाधित कर चुके हैं.
इससे पहले योगेंद्र साव ने कोयला ढुलाई प्रभावित करने के लिए रात में कोयला ढुलाई के रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी थी. इससे कोयला ढुलाई प्रभावित हो गया था. ढुलाई सामान्य करने के लिए सड़क पर बनाई गई दीवार तोड़ने के दौरान वह कुर्सी लाकर दीवार के पास बैठ गए.
इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद उन्हें जबरन वहां से हटाया गया और दीवार तोड़ कर कोयले की ढुलाई शुरू कराई गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment