Search

बहरागोड़ा : चंद्रपुर-खंडामौदा से आड़ंग जाने वाली सड़क जर्जर, पैदल चलना भी मुश्किल

Baharagora (Himanshu Karan) : प्रखंड में अधिकांश ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदहाल है. जर्जर सड़कों की फेहरिस्त है. इनमें से ही एक ऐसी सड़क है जो चंद्रपुर- खंडामौदा से आड़ंग सड़क से मिलती है. इसकी स्थिति इतनी खराब है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. यह सड़क तीन पंचायत भुतिया, खंडामौदा और सांडरा पंचायत को जोड़ती है. लेकिन जर्जरता के कारण ग्रामीणों ने इस सड़क से आवागमन बंद कर दिया है. दूसरी सड़क से अधिक दूरी तय कर ग्रामीण आवागमन करते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mca-studies-started-in-kolhan-universitys-pg-department-enrollment-process-continues/">चाईबासा

: कोल्हान विवि के पीजी विभाग में एमसीए की पढ़ाई शुरू, नामांकन प्रक्रिया जारी

इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं

इस सड़क की पीच कई साल पूर्व ही उखड़ गई थी. सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर और गड्ढे ही नजर आते हैं. ऐसे में इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. बाइक सवार भी इस सड़क से होकर नहीं जाते हैं. क्योंकि नुकीले पत्थरों से बाइक का टायर पंक्चर हो जाने का डर रहता है. ग्रामीण कई साल से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों और सरकारी पदाधिकारियों का ध्यान अब तक इस सड़क की ओर नहीं गया है. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/sp-patron-mulayam-singh-yadavs-last-rites-in-saifai-today-thousands-of-people-arrived-to-pay-tribute/">सपा

संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सैफई में अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp