: कोल्हान विवि के पीजी विभाग में एमसीए की पढ़ाई शुरू, नामांकन प्रक्रिया जारी
इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं
इस सड़क की पीच कई साल पूर्व ही उखड़ गई थी. सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर और गड्ढे ही नजर आते हैं. ऐसे में इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. बाइक सवार भी इस सड़क से होकर नहीं जाते हैं. क्योंकि नुकीले पत्थरों से बाइक का टायर पंक्चर हो जाने का डर रहता है. ग्रामीण कई साल से इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों और सरकारी पदाधिकारियों का ध्यान अब तक इस सड़क की ओर नहीं गया है. इसे भी पढ़ें : सपा">https://lagatar.in/sp-patron-mulayam-singh-yadavs-last-rites-in-saifai-today-thousands-of-people-arrived-to-pay-tribute/">सपासंरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सैफई में अंतिम संस्कार, हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे [wpse_comments_template]

Leave a Comment