Baharagora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मटिहाना गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 49 पर शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें गुड़ाबांदा निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, गुड़ाबांदा के हड़ियान निवासी हीरो मुंडा (45) और भद्र मुंडा (37) एक बाइक पर सवार होकर खंडामौदा से अपने घर की ओर जा रहे थे. मटिहाना के पास, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक का सवार मौके से फरार होने में सफल रहा.
वहीं हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया. स्थानीय लोगों की पहल पर ही दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बहरागोड़ा ले जाया गया.जहां चिकित्सक डॉ. ओपी चौधरी और उनकी टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment