Search

बहरागोड़ा: गरमा धान के पौधों को रौंद रहे जंगली हाथी, चिंतित किसान कर रहे रतजगा

Ghatshila: बहरागोड़ा प्रखंड में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे गांवों में इन दिनों जंगली हाथी खेतों में लहलहा रहे गरमा धान के पौधों को पैरों से रौंद रहे हैं. हाथियों के उपद्रव से गरमा धान की खेती करने वाले किसान चिंतित हैं. फसल को बचाने के लिये किसानों को रतजगा करना पड़ रहा है. विदित हो कि बहरागोड़ा प्रखंड में इस बार बड़े पैमाने पर गरमा धान की खेती हुई है. इसे भी पढ़ें: राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-on-the-issue-of-petrol-diesel-employment-farmers-released-modis-daily-to-do-list/">राहुल

गांधी ने पेट्रोल-डीजल, रोजगार, किसानों के मुद्दे पर पीएम को घेरा, मोदी की Daily To Do List जारी की

सांडरा पंचायत के बनकटिया व नंदाड़िया गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उपद्रव मचाया

प्रखंड की सांडरा पंचायत के बनकटिया व नंदाड़िया गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उपद्रव मचाया. विगत 28 मार्च की रात में जंगली हाथियों का एक दल इलाके में घुस आया और करीब 15 बीघा खेत में लहलहाते गरमा धान के पौधों को पैरों से रौंदकर बर्बाद कर दिया. किसान सनातन पात्र, अशोक पात्र, सहदेव पात्र, बबलु पात्र, कृष्ण पात्र, काला चांद मांडी, रुपाई मांडी, अजय पात्र  ने बताया कि हाथियों ने उनके खेत में धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथियों के उत्पात से किसान परेशान हैं.

वन विभाग से हाथियों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग

हाथियों के उत्पात के कारण किसान अपनी फसल की रक्षा के लिये रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए किसानों को मशाल, पटाखे, मोबिल दिए गए हैं. परंतु यह काफी नहीं है. वन विभाग इन हाथियों को किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए. तभी फसलों की रक्षा हो पाएगी. जब गरमा धान की फसल पक कर तैयार होगी तब धान खाने के लिए जंगली हाथियों का उत्पात और बढ़ जाएगा. किसान जंगली हाथियों को खदेड़ कर पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश करवा दे रहे हैं, परंतु हाथी फिर से आ जाते हैं. इसे भी पढ़ें: बॉक्स">https://lagatar.in/rrr-shines-at-the-box-office-collects-107-59-crores-in-5-days-in-hindi-belt/">बॉक्स

ऑफिस पर RRR का जलवा, हिंदी बेल्ट में 5 दिनों में 107.59 करोड़ का कलेक्शन
[wpdiscuz-feedback id="9825zak40g" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp