Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पिछले साल पूर्व पंचायत योजना से स्थापित हाई मास्ट लाइट विगत छह महीना से खराब पड़ी है. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हाई मास्ट लाइट बंद होने पर रात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है. ग्रामीण नटन कुमार साहा, राजू गिरी, नव जाना, कालीरंजन भोल, बापी बारीक, जगन्नाथ पोलाई, बिनंद जाना, लालटू भोल ने कहा कि हाई मास्ट लाइट की मरम्मत जरूरी है. परंतु पंचायत के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सावन का महीना भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-capacity-enhancement-conference-on-july-2-information-will-be-given-in-the-field-of-mining/">नोवामुंडी
: क्षमता वृद्धि सम्मेलन दो जुलाई को, माइनिंग के क्षेत्र में दी जाएगी जानकारी [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : मानुषमुड़िया शिव मंदिर प्रांगण की हाई मास्ट लाईट छह महीना से खराब

Leave a Comment