Himangshu Karan
Bahragoda: एनएच 49 किनारे स्थित बैद्यनाथ पैलेस परिसर में सोमवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी और जिला अध्यक्ष चंडी चरण साउ उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर किया गया.
2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना है: बाबूलाल मरांडी
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ एक ऐसे देश से है, जो अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वैश्विक स्तर पर दूसरों पर कम निर्भर हो. यह पहल देश के स्वयं के संसाधनों, प्रतिभाओं और उद्योगों का उपयोग करेगी. इसका लक्ष्य भारत को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से मजबूत और स्वतंत्र बनाना है, ताकि वह आत्मविश्वास से वैश्विक चुनौतियों का सामना कर सके. मरांडी ने स्थानीय व्यवसायों, नवाचारों और उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी का उपयोग कर देश को मजबूती की दिशा में ले जाएं. उन्होंने कहा कि देश के जनमानस में स्वभाषा, स्वभूषा का भाव होना चाहिए, ताकि विश्व के अन्य देशों की भांति भारत भी 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा कर सके. उन्होंने छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देकर देश के उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जो देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा.
पर्व-त्योहारों में स्वदेशी सामानों का उपयोग ही आत्मनिर्भर भारत का रीढ़ है: डॉ. गोस्वामी
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने अपने संबोधन में स्वदेशी के उपयोग को विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए हमें स्वदेशी सामानों के उपयोग में बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि विदेशी सामानों के उपयोग से पैसा विदेश चला जाता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले गोला-बारूद बाहर से आता था, लेकिन अब देश में ही बन रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी भी हमारे देश से ज्यादातर औषधियां विदेश भेजी जाती हैं. डॉ. गोस्वामी ने भाजपा की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के तहत आगामी दीपावली पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया. उन्होंने दुकानदारों से स्वदेशी बोर्ड लगाने की अपील की, ताकि इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्व-त्योहारों में स्वदेशी सामानों का उपयोग ही आत्मनिर्भर भारत का रीढ़ है.
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साऊ, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योत्स्ना मयी बेरा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, सुमन कल्याण मंडल, भक्ति श्री पंडा, कृष्णा पाल, काजल महाकुड़, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीबत्स घोष, वास्तु साउ, यादव पात्र, अर्चना दास सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment