Search

Bahragoda: जवाहर नवोदय विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी.

Himangshu Karan

Bahragoda: स्थानीय पीएम श्री  जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में शनिवार को मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस प्रेरक कार्यक्रम में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ. रतन दासगुप्ता ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की और अपने मूल्यवान विचार साझा किए.

मानसिक स्वास्थ्य जीवन की सफलता, संतुलन और खुशहाली नींव: डॉ. दासगुप्ता

डॉ. दासगुप्ता ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि “मानसिक स्वास्थ्य जीवन की सफलता, संतुलन और खुशहाली की नींव है उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव और चिंता से निपटने के व्यावहारिक उपाय सुझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि “स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर और समाज की पहचान है. उन्होंने विद्यार्थियों के साथ खुलकर संवाद किया और सोशल मीडिया के प्रभाव, परीक्षा के दबाव तथा पारिवारिक अपेक्षाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. छात्रों को बताया कि मानसिक समस्याओं से निपटने के लिए खुलकर बात करना, सहायता लेना और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना अत्यंत आवश्यक है. इस दौरान विद्यार्थियों ने उनसे अनेक प्रश्न पूछे, जिनका डॉ. दासगुप्ता ने सहज और प्रेरक ढंग से उत्तर दिया.

शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धि नहीं: प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मबल और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि “शिक्षा केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास भी समान रूप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, “मानसिक रूप से सशक्त व्यक्ति ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है. डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, संवाद को प्राथमिकता देने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया.

यह थे उपस्थित

इस आयोजन में मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा विश्वास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी  श्यामल, सीमा कुमारी, ब्यूटी पाइकिरा, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला सहित अन्य शिक्षक एवं  विद्यार्थी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp