Search

सरदार@150 से युवाओं में एकता व देशभक्ति की भावना होगी मजबूत : संजय सेठ

Ranchi : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरदार@150 कार्यक्रम को लेकर आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने केंद्रीय कार्यालय, अरगोड़ा चौक (रांची) में पत्रकारों से संवाद किया.

 

इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और इसमें झारखंड सहित देशभर के युवाओं की भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सरदार पटेल के जीवन-मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देना है.

 

6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मंसुख मांडविया ने Sardar@150 Unity March का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम देशभर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प से जोड़ना है.

 

अभियान का डिजिटल चरण My Bharat पोर्टल पर आरंभ हुआ है, जिसमें सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन एवं Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियां शामिल हैं. चयनित युवाओं को आगे राष्ट्रीय पदयात्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.


कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्तूबर से 25 नवंबर 2025 तक देशभर के सभी जिलों में 8–10 किलोमीटर लंबी जिला स्तरीय पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी.

 

स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रम

. वाद-विवाद,
. निबंध,
. संगोष्ठी,
. नुक्कड़ नाटक,
. सांस्कृतिक कार्यक्रमों

इन आयोजनों में युवाओं को नशामुक्त भारत और स्वच्छता अभियान  से जोड़ने पर भी बल दिया जाएगा. पदयात्राओं के दौरान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई जाएगी.

 

मंत्री श्री सेठ ने कहा कि सरदार@150  जैसे अभियान युवाओं को भारत की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के मूल्यों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे. उन्होंने झारखंड के युवाओं से इसमें अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp