Search

घाटशिला उपचुनाव: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की दलों से आचार संहिता पालन की अपील

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि 45–घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपेक्षा की है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता के नियमों के पालन के प्रति पूरी तरह जागरूक करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके.


रवि कुमार निर्वाचन सदन, रांची में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दल अपने बीएलए-1 और बीएलए-2 (Booth Level Agents) की नियुक्ति कर उनके विवरण सक्षम अधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे उपचुनाव के दौरान समन्वय स्थापित करने में सुविधा हो.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वेबकास्टिंग की जाएगी. साथ ही विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर बनाए गए चेकपोस्टों पर भी सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.


बैठक में आयोग द्वारा जारी क्या करें–क्या न करें निर्देश, प्रेस नोट की प्रति, मतदान केंद्रों पर स्वीकार्य वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची तथा उपचुनाव संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए गए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिले सुझावों पर रवि कुमार ने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी अनुरोध किया कि यदि कोई दल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशी का चयन करता है, तो वे आयोग के नियमों के तहत फॉर्म-1, 2 और 7 में आवश्यक जानकारी का प्रकाशन सुनिश्चित करें.


बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp