Dhanbad : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शनिवार को टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर से जेआरडी टाटा ऑडिटोरियम, जामाडोबा में एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुब्रत दास, चीफ, जामाडोबा ग्रुप, ने दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ मन ही उत्पादकता और सकारात्मक जीवन का आधार है.
उन्होंने कर्मचारियों से मानसिक चुनौतियों से निपटने के लिए सकारात्मक सोच और जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव अपनाने की अपील की. बरुण बनर्जी, हेड (सेफ्टी), झरिया डिवीजन ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न भावनाओं के प्रकार, उनके प्रभाव तथा कार्यस्थल पर मानसिक संतुलन बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की.सत्र के अतिथि वक्ता एल.एन. अरुण गुजराल और एल.एन. दिनेश पुरी (लायंस क्लब, धनबाद) रहे.
डॉ. गुजराल ने भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे मुद्रा, एक्यूप्रेशर और प्राकृतिक उपचार की उपयोगिता पर प्रकाश डाला जो तनाव व दर्द को कम करने में सहायक हैं. वहीं एल.एन. दिनेश पुरी ने मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना विकसित करने पर जोर दिया तथा प्रारंभिक परामर्श और मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया.सत्र के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संतोष महतो, सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, झरिया ने किया.इस संवादात्मक सत्र में कर्मचारियों उनके जीवनसाथियों और यूनियन प्रतिनिधियों सहित लगभग 250 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की और लाभान्वित हुए
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment