Search

राज्यपाल गंगवार ने किया स्व. सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण

Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में शनिवार को राज भवन, रांची में भारतीय डाक विभाग द्वारा स्व. सीताराम मारू जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके जीवन और योगदान पर आधारित स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया गया.

 

राज्यपाल श्री गंगवार ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. सीताराम मारू मां भारती के ऐसे तपस्वी और कर्मठ सपूत थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर स्मारक डाक टिकट जारी किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

 

राज्यपाल ने स्मरण किया कि स्व. मारू जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से उन्होंने ‘रांची एक्सप्रेस’ और ‘जय मातृभूमि’ जैसे समाचार पत्रों की शुरुआत की, जिन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

 

उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रति उनकी गहरी आस्था का प्रमाण बुंडू (रांची) स्थित सूर्य मंदिर है, जो आज झारखंड का प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थल बन चुका है. राज्यपाल ने कहा कि स्व. सीताराम मारू जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह डाक टिकट उनके आदर्शों को जीवित रखेगा.इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, ,भारतीय डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp