Search

धनबाद : मामूली विवाद बना जानलेवा, 55 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Dhanbad : जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा कुम्हार टोला में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना घटी  मामूली विवाद के बाद 55 वर्षीय भुलेश्वर कुम्भकार की कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

 

पुत्र ने दी घटना की जानकारी


मृतक के पुत्र राजू कुम्भकार ने अलकडीहा ओपी में दिए गए आवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर की देर रात, उसके पिता के साथ काम करने वाले फरक महतो ने उसे सूचना दी कि भुलेश्वर पहाड़ीगोड़ा स्थित राघु महतो के घर के पास घायल अवस्था में पड़े हैं.

 

सूचना मिलने के बाद जब वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि राघु महतो, रतन महतो, राघु महतो का पुत्र और चार–पांच अन्य लोग मिलकर उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे. राजू के अनुसार, उनके पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

 

परिजन घायल भुलेश्वर को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच धनबाद लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई .बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना एक बाइक दुर्घटना के बाद हुए मामूली विवाद से शुरू हुई, जो बाद में जानलेवा बन गई.

 

परिजनों का आरोप है कि राघु महतो और उसके साथियों द्वारा की गई पिटाई के कारण ही भुलेश्वर की मौत हुई है. पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि आरोपियों की तलाश जारी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp