Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 29 जून 2025 को आयोजित झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पहले प्रश्न-पत्र के मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से इन उत्तरों पर आपत्तियां एवं सुझाव मांगे हैं.
JPSC की मॉडल उत्तर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी यदि किसी उत्तर से असहमत हैं या सुधार का सुझाव देना चाहते हैं तो वे आयोग को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सूचित कर सकते हैं. मॉडल उत्तर जानने के लिए अभ्यर्थी JPSC के होम पेज में रिक्रूटमेंट ऑफ फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (विज्ञापन संख्या – 04–2024) पर जाए और अगली पृष्ट में सबसे आखिरी लिंक पर जाकर उत्तर की जांच कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों की समीक्षा विशेषज्ञों की समिति द्वारा की जाएगी और आवश्यक संशोधन किए जाएंगे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment