Search

धनबाद: झरिया के मां मंगल चंडी मंदिर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

Dhanbad:  झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड के पास स्थित ऐतिहासिक मां मंगल चंडी मंदिर में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग मंदिर के पास स्थित पूजा समिति कार्यालय से शुरू हुई जहां बड़ी मात्रा में कपड़े रखे थे.आग वेंटिलेटर के माध्यम से मंदिर परिसर तक फैल गई.

 

मंदिर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. झरिया पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.

 

आग से बजरंगबली और भगवान शिव मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा. टाइल्स, बिजली वायरिंग, पंखे, बल्ब और मूर्तियां जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं. पुजारी के अनुसार घटना में करीब दो से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा पास के दुर्गा भवन रूम में रखे डेकोरेटर के तिरपाल, बांस और कपड़े जैसे सामान भी जलकर खाक हो गए. हालांकि नुकसान का स्टीक आकलन अब तक नहीं हो सका है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp