Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (ओड़िया विषय) के पद पर नियमित नियुक्ति परीक्षा के अंतर्गत साक्षात्कार के उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
यह परीक्षा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी परिणाम देखे के लिए JPSC के होम पेज पर जाकर रिक्रूटमेंट ऑफ असिस्टेंट प्रोफेसर (विज्ञापन संख्या – 04/2018) पर क्लिक करे और अगली पृष्ठ खुलने पर सबसे आखिरी लिंक रिजल्ट फॉर सब्जेट ओरिया पर जाकर परिणाम देख सकते है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्रकाशित परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि की सूचना मिलती है तो आयोग उसके तदनुसार सुधार का अधिकार सुरक्षित रखता है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment