Himangshu Karan
Bahragoda: तारापद षाड़ंगी डीएवी पब्लिक स्कूल, बहरागोड़ा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आज रविवार को 'रन फॉर डीएवी' का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य इन महान नेताओं के सत्य, सादगी, अहिंसा और राष्ट्र सेवा के महान सिद्धांतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था.
राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को अनुशासन, दृढ़ता और राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया, जिसकी शिक्षा हमें इन दोनों राष्ट्रीय विभूतियों ने दी है. स्कूल परिसर के निकटवर्ती प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित दो किलोमीटर की इस दौड़ में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
सफल आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना
प्रधानाचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इन दूरदर्शी नेताओं के उच्च आदर्शों को केवल याद न करें, बल्कि उन्हें अपने दैनिक जीवन और चरित्र में भी शामिल करें. यह 'रन फॉर डीएवी' केवल एक फिटनेस गतिविधि नहीं थी, बल्कि यह भारत के महान सपूतों द्वारा स्थापित नैतिक और राष्ट्रीय नींव के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि भी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment