Search

Bahragoda: लगातार हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या से जूझ रहे जागधा गांव के ग्रामीण

कीचड़ से भरी सड़क.

Himangshu Karan
Bahragoda:  राजलाबांध पंचायत के अंतर्गत आने वाला जागधा गांव के ग्रामीण इन दिनों  कीचड़ भरे सड़क पर चलने को मजबूर है. गांव की सड़कें पूरी तरह से कीचड़ और गंदे पानी से भर गई हैं, जिसके कारण ग्रामीणों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गांव वालों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि  समस्या जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पैदा हुई है. घरों से निकलने वाला गंदा पानी और थोड़ी सी हल्की बारिश में भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है और वह कीचड़मय हो गई हैः

अधिकारियों से गुहार, पर  कोई पहल नहीं


गांव के लोगों का आरोप है कि वे इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं और उन्हें समस्या से अवगत कराकर इसके समाधान की गुहार लगाई है.  हालांकि, ग्रामीणों के अनुसार अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सड़क पर जमा हुए कीचड़ और पानी के कारण सबसे ज्यादा मुश्किल बच्चों को स्कूल जाने में, बुजुर्गों को अस्पताल जाने में और अन्य लोगों को अपने काम पर जाने में हो रही है. जागधा गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करने और गांव में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की अपील की है, ताकि वे सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp