Ranchi : समाहरणालय परिसर ए ब्लॉक स्थित स्टेट डाटा सेंटर में अपग्रेडेशन कार्य चलने के कारण 12 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन खतियान और अभिलेख (रिकॉर्ड) निर्गत करने का काम ठप रहा.
लेकिन काम पूरा नहीं करने आज 27 सितंबर को भी यह सेवा बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में खतियान निर्गत कराने समाहरणालय में पहुंचे सैकड़ों लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
आवेदन जमा हो रहे, पर खतियान नहीं हो रहे निर्गत
जी-3 काउंटर से लोग आवेदन तो जमा कर पा रहे हैं. लेकिन खतियान निर्गत का काम नहीं हो पा रहा है. इससे आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों से लंबा सफर तय कर आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.
दूर्गा पूजा बाद शुरू हो सकता है काम
जी 3 में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि दुर्गा-पूजा के बाद से काम शुरू हो जाएगा. कर्मचारियों ने कहा कि डाटा सेंटर को अपग्रेड करने का काम 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है .अभी भी 20 प्रतिशत काम बाकी रह गया है.
जल्द सुविधा बहाल करने की अपील
लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन खतियान निर्गत की सुविधा बहाल की जाए, ताकि आमजन को बार-बार समाहरणालय के चक्कर न लगाने पड़े. हुरहुरी के अरशद अंसारी ने बताया कि उन्होंने मोटेशन करेक्शन स्लीप की जांच करने के लिए 8 सितंबर को आवेदन जमा किया था. लेकिन कर्मचारियों ने नेट डिस्टर्ब बताकर वापस भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment