Dhanbad: बीसीसीएल के मुनीडीह क्षेत्र में संचालित इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी को शनिवार को गोली मार दी गई. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के काली मंदिर के समीप उनकी कार पर एक अज्ञात अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.
इस हमले में गोपाल रेड्डी की जांघ में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. शनिवार को गोपाल रेड्डी मुनीडीह काली मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करने के बाद वह अपनी कार (संख्या जेएच10डी-7785) की पिछली सीट पर बैठकर अपने आवास के लिए निकले थे.
जैसे ही कार काली मंदिर के पास पहुंची, हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार लगभग 25 वर्षीय एक युवक ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली कार के अगले हिस्से में लगी और वहीं फंस गई. दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को छेदते हुए अंदर घुसी और सीधे गोपाल रेड्डी की जांघ में लगी, जिससे वह घायल हो गए.
गोली चलते ही कार चालक तुरंत उन्हें लेकर उनके आवास पर पहुंचा. वहां से उन्हें तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस से धनबाद के असर्फी अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और अपराधी की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने काली मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावर की पहचान हो सके और उसे पकड़ा जा सके. इस बीच, घटना की खबर मिलते ही इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर और अस्पताल में जमा हो गए.
Leave a Comment