- केइसी लि. कपंनी की साइट पर की थी मारपीट व गोलीबारी
Latehar : लातेहार पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार अपराधियों में रूपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनोद गंझू, बादल गंझू, सुनील यादव और राजगीर गंझू शामिल हैं.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, लेवी के 28 हजार रुपये, मजूदरों से लूटा हुआ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
छापेमारी दल का गठन और कार्रवाई
कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातु थाना क्षेत्र के मनातु रेलवे स्टेशन के पास जंगल में करीब सात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार एसपी ने डीएसपी बालुमाथ के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया.
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और छह संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
ठेकेदार से वसूले गए थे लेवी के पैसे
अपराधियों ने बताया कि आदेश गंझू के कहने पर शिवपुर, टंडवा के एक ठेकेदार से लेवी वसूला गया था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बरामद किए गए चार मोबाइल फोन में से दो भाटचतरा में केईसी. लि. कंपनी के मजदूरों से छीने गए थे.
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बरामद 7.62 पिस्टल वही हथियार है, जिसका इस्तेमाल आदेश गंझू ने कंपनी के मजदूरों को डराने के लिए की थी. इस घटना में इन 6 अपराधियों के अलावा आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे.
इस संबंध में बारियातु थाना कांड संख्या 36/25 पहले से ही दर्ज है. छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके सरगना 'आदेश गंझू' की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment