Dhanbad : गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे अदनान उर्फ अंडा पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने शनिवार को कोर्ट के आदेश पर धनबाद के वासेपुर में उसके घर व संपत्ति की कुर्की-जब्ती की. कोर्ट से निर्देश जारी होने के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई शुरू की. भूली थाना प्रभारी अभिनय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कदम उठाया गया है.
उन्होंने कहा घर पहले से खाली करा लिया गया था. फिर भी जो सामान मिला उसे जब्त कर आगे की प्रक्रिया पूरी पूरी की गई. उन्होंने कहा अदनान उर्फ अंडा लंबे समय से गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलता था. उस पर दर्ज कई मामलों को देखते हुए अदालत ने कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment