Search

बहरागोड़ा: दो माह से अनाज नहीं मिलने से मोहनपुर गांव के कार्डधारी परेशान, विधायक को ज्ञापन सौंपा

Bahragora:  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाटपुर पंचायत के मोहनपुर गांव के बासंती माता नामक सरकारी राशन दुकान के खिलाफ गांव के कार्डधारियों ने शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधायक समीर महंती को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के लिये अनेक ग्रामीण विधायक कार्यालय आए थे. आरोप है कि दुकानदार द्वारा विगत दो माह से कार्डधारियों को अनाज नहीं दिया गया है. यह भी आरोप है कि दुकान में अक्सर ताला बंद रहता है. इसे भी पढ़ें: अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-scheme-protest-continues-in-bihar-one-dead-55-passenger-trains-cancelled-over-100-diverted/">अग्निपथ

स्कीम : बिहार में विरोध जारी, एक की मौत, 55 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल, सौ से ज्यादा के मार्ग बदले

विधायक ने पहल करने का भरोसा दिया

राशन नहीं मिलने से गरीब कार्डधारियों को परेशानियां हो रही हैं. विधायक समीर महंती कार्यालय पहुंचे तो पुरुष और महिला कार्ड धारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि दो माह का अनाज दिलवाया जाए. किसी अन्य दुकान से अनाज वितरण करवाने की व्यवस्था की जाए. विधायक ने इस संबंध में पहल करने के लिए कार्डधारियों को भरोसा दिया. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-death-anniversary-of-utkalmani-pandit-gopabandhu-das-celebrated-in-kharsawan-people-paid-tribute/">सरायकेला

: खरसावां में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की मनाई गई पुण्यतिथि, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp