Bahragora (Himangshu karan) : गर्मी ने अभी दस्तक भी नहीं दी है. ठंड चरम पर है, परंतु चाकुलिया वन क्षेत्र के जंगलों में आग लगने का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार की दोपहर बहरागोड़ा प्रखंड की माटिहाना पंचायत स्थित बड़शोल गांव से सटे काजू, अकाशिया और यूकेलिप्टस के जंगल में भीषण आग लग गई. जंगल में तेजी से आग फैलती जा रही है. पेड़ पौधे झुलस रहे हैं और छोटे-मोटे वन्य प्राणियों में भगदड़ मच गई है. जंगल के ऊपर आकाश में अनेक पंछी नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-bjp-started-work-on-12-point-agenda-in-14-lok-sabha-seats-jharkhand/">मिशन
2024: झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में 12 सूत्री एजेंडे पर भाजपा ने शुरू किया काम आशंका है कि इस जंगल में किसी ने आग लगा दी है. ताकि जंगल में आग से जले पेड़ों को काटा जा सके. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं की गई है और जंगल में आग तेजी से फैलती जा रही है. उल्लेखनीय हो कि चाकुलिया प्रखंड में भी जंगल में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. [wpse_comments_template]
बहरागोड़ा : बड़शोल जंगल में लगी भीषण आग, जल रहे पेड़-पौधे

Leave a Comment