Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड के रजलाबांध में हरिनाम संकीर्तन की रविवार से धूम मची है. इसका समापन 21 मार्च को दधि महोत्सव के साथ होगा. हरि नाम संकीर्तन करने के लिए बंगाल तथा ओडिशा से कीर्तन मंडलियां पहुंची हैं. इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सचिव गिरीश चंद्र पाल, सह सचिव भवानी शंकर घोष, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार बांसुरी, कोषाध्यक्ष जन्मेजय करण, सदस्य विभूति भूषण घोष, विजय पात्र, आशुतोष माईती, नरहरि करण, गौरी शंकर महतो, दिलीप कुमार कुईला, विजन कुमार महापात्र, हेमकांत भुईयां और ग्रामीण जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में यौन शोषण वाले बयान पर पिड़ित महिलाओं की जानकारी लेने राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस
[wpse_comments_template]