Search

Bahragora: सैकड़ों कृष्ण भक्त श्री चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका के साथ 16 दिन पदयात्रा कर पहुंचे पुरी धाम

पदयात्रा में चरणपादुका के साथ भक्त.

Himangshu Karan

Bahragora: बहरागोड़ा  प्रखंड क्षेत्र के 500 से अधिक कृष्ण भक्तों का समूह, जो करीब 400 किलोमीटर की पदयात्रा पर था, आज 16वें दिन मंगलवार को पुरी धाम पहुंचा. यह यात्रा गोपीबल्लापुर के महंत महाराज श्री श्री केशवानंद देव गोस्वामी और श्री चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका के साथ पूरी की गई. पुरी पहुंचने पर सभी भक्तों का भव्य स्वागत किया गया.

पदयात्रा का उद्देश्य श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाना

सबसे पहले, सभी भक्तों ने महंत महाराज के साथ मिलकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए.  इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य भक्तों के बीच श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाना है.  इस पूरी यात्रा में अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद ने सहयोग किया. पदयात्रा उस पवित्र मार्ग पर हुई जिस पर लगभग 500 वर्ष पहले स्वयं श्रीकृष्णचैतन्य महाप्रभु, जगद्गुरु श्री श्री श्यामानंद प्रभु और भगवान श्रीरसिकानंद मुरारी ने भी अपने चरण रखे थे. यात्रा के दौरान भक्तगण रास्ते में पड़ने वाले सभी ऐतिहासिक देवस्थानों और तीर्थों पर रुककर दर्शन करते रहे.

अगला पड़ाव पुरी से करीब 200 किलोमीटर दूर वामन देव का मंदिर

पदयात्रा में शामिल जयपूरा निवासी नित्यानंद दास ने बताया कि पुरी पहुंचने के बाद अगले तीन दिनों तक भक्त पुरी के विभिन्न मंदिरों और देवस्थानों का परिक्रमा करेंगे. इसके बाद, उनका अगला पड़ाव पुरी से करीब 200 किलोमीटर दूर वामन देव के मंदिर तक होगा, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने हाथी को पंचम संस्कार का ज्ञान दिया था.

पूरे इलाके में भक्ति और आस्था का अद्भुत वातावरण

पूरे सफर के दौरान, भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया. ट्रस्ट द्वारा रास्ते में भोजन, जल और चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो. संकीर्तन और भक्ति रस से भरपूर इस यात्रा ने पूरे इलाके में भक्ति और आस्था का एक अद्भुत वातावरण बना दिया है. यह पदयात्रा न केवल एक शारीरिक यात्रा थी, बल्कि एक आध्यात्मिक अनुभव भी था, जिसने भक्तों के मन में नई ऊर्जा और श्रद्धा का संचार किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp