Search

बहरागोड़ा : एनएच 18 के फ्लाई ओवर से नीचे गिरा ट्रेलर, चालक व खलासी बचे

Bahragora : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित महुली के पास जमशेदपुर की ओर जा रहा ट्रेलर (एनएल 01 ए - इ- 2819) अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 के फ्लाईओवर से शुक्रवार की सुबह में गिर गया. इस दुर्घटना में ट्रेलर के चालक और खलासी बाल बाल बच गए. परंतु ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-said-manjhi-was-going-to-meet-bjp-it-is-good-that-they-parted/">नीतीश

कुमार ने कहा- बीजेपी से मिलने जा रहे थे मांझी, अच्छा हुआ अलग हो गए
जानकारी के मुताबिक ट्रेलर चालक को झपकी आ गई और ट्रेलर अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया. चालक ने बताया कि झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हो गई. उसने बताया कि वह और ट्रेलर का खलासी सुरक्षित है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp