Search

बहरागोड़ा : टैंकर दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत, दो घायल

Bahragora (Himangshu Karan) : बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक पर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 के किनारे स्थित यात्री शेड से रविवार की सुबह करीब सात बजे अलकतरा से भरा एक टैंकर (डब्ल्यूबी 29 ए 8919) के टकराने से यात्री शेड ध्वस्त हो गया. टैंकर कोलकाता की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दुर्घटना में एक वृद्धा समेत दो की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Bahragora-Tainkar-Jam.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-women-surrounded-army-in-imphal-village-rescued-12-militants-know-how/">मणिपुर

: इंफाल के गांव में महिलाओं ने सेना को घेरा, 12 उग्रवादियों को छुड़ाया, जानें कैसे…
आक्रोशित ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर घटनास्थल पर हाईवे को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं. घटनास्थल पर इंस्पेक्टर, बहरागोड़ा और बरसोल के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं. दोनों घायलों और दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. [caption id="attachment_679108" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Bahragora-Tainkar-Ghayal-1-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> घायल युवक.[/caption] इसे भी पढ़ें : हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-tanker-explodes-after-ammonia-gas-leak-in-dairy-factory/">हाजीपुर

: डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव के बाद टैंकर फटा, एक की मौत, 35 से ज्यादा बीमार, पटना की विशेष टीम जांच के लिए रवाना
[caption id="attachment_679109" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Bahragora-Tainkar-Ghayal.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घायल युवक.[/caption] पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से विश्रामागार के मलबे तथा टैंकर को हटवाया. मलबे के नीचे एक वृद्धा दबी हुई मिली, जिसकी मौत हो चुकी थी. पूर्व में तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. इनमें एक की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक को रेफर किया गया. अन्य घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp