Search

Bahragora : दो जंगली हाथी ने रात भर भादुआ गांव में मचाया उत्पात

Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ गांव में बुधवार की रात पश्चिम बंगाल की ओर से आए दो जंगली हाथी ने रात भर उत्पाद मचाया. वहीं ग्रामीणों ने आग जलाकर तथा हल्ला करके दोनों को भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों जंगली हाथी ने गांव के प्राथमिक विद्यालय भादुआ में कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़ कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे चावल को चट कर गए. कुछ चावक बर्बाद भी कर दिया. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-thousands-stolen-by-breaking-the-lock-of-contractors-garage-and-store/">Kiriburu

: ठेकेदार के गैरेज व स्टोर का ताला तोड़ हजारों की चोरी
साथ ही गांव में बांस के पौधे तथा केले के पौधे को तहस-नहस कर दिया. उधर ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगली हाथी के आने से उन्हें रात जागना पड़ रहा है. ग्रामीणों को भय के साए में जीवन-यापन करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों जंगली हाथी लुगाहरा के समीप जंगल में शरण लिये हुए हैं. वहीं दोनों हाथियों के पर वन विभाग के कर्मचारी तथा ग्रामीण नजर रखे हुए हैं. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-rudrabhishek-on-the-16th-anniversary-of-bajrang-industrial-security-services/">Adityapur

  : बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज की 16वीं वर्षगांठ पर रुद्राभिषेक
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp