Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा, चक्रधरपुर समेत अन्य प्रखंडों में शनिवार की शाम रिमझिम बारिश के बीच भगवान जगन्नाथ की बाहुरा रथयात्रा निकाली गई. जय जगन्नाथ के उद्घोष से वातावरण गुंजित रहा. चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निकली जगन्नाथ महाप्रभु की बहुरा रथयात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सदर बाजार में मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में बच्चों के खिलौने की दुकानों के अलावा खान-पान की दुकानें सजी थीं.
इधर, चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती स्थित गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) से जगन्नाथ महाप्रभु, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर विराजमान कर जगन्नाथ मंदिर के लिए रथ खींचा गया. रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. रास्ते में रथ से ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद उछाले जा रहे थे, जिसे लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही. घुरती रथयात्रा के दौरान पुरानी बस्ती में महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर शंख, घंटी बजाकर महाप्रभु जगन्नाथ का स्वागत किया. घुरती रथयात्रा में चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी तरह जिले के जगन्नाथपुर, सोनुआ, बंदगांव प्रखंड के कराईकेला, मनोहरपुर समेत अन्य प्रखंडों में धूमधाम के साथ बाहुरा रथयात्रा निकाली गई. लोगों ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलभद्र के रथ पर दर्शन किए.