Ranchi: पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में 8 जून 2015 को हुई बहुचर्चित कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में जवाहर यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल किया है. गुरुवार को अदालत ने सीबीआई द्वारा दाखिल की गई कोलजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद कथित मुठभेड़ में मारे गए मृतक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल की है. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में आठ जून 2015 को हुई कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले को लेकर दिल्ली की सीबीआई टीम ने प्राथमिकी दर्ज की थी. यह प्राथमिकी झारखंड हाइकोर्ट के 22 अक्टूबर 2018 को दिए आदेश पर दर्ज की गयी थी. इस घटना में पुलिस ने 12 लोगों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था. मृतकों के परिजनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए हाइकोर्ट में सीआईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई ने पलामू के सदर थाना कांड संख्या 349/2015, दिनांक 09 जून 2015 के केस को टेकओवर किया था. इसे भी पढ़ें- ऑस्कर">https://lagatar.in/the-film-champaran-mutton-reached-the-threshold-of-oscar-has-a-special-relationship-with-bihar/">ऑस्कर
की दहलीज पर पहुंची फिल्म ‘चंपारण मटन’, बिहार से है खास नाता [wpse_comments_template]
बकोरिया कांड: CBI की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार, मृतक के परिजनों ने दाखिल की प्रोटेस्ट पिटीशन

Leave a Comment