Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के विभिन्न मस्जिदों में बकरीद को लेकर नमाज अदा की गई. इस दौरान रांची के विभिन्न चौक- चौराहों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई. रांची के विभिन्न मस्जिदों, मकतबों, मदरसों और ईदगाहों में नमाज पढ़ा गया. सबसे पहले डोरंडा के न्यू पारसटोली स्थित अलफलाह मस्जिद में नमाज पढ़ी गई. बता दें कि मस्जिदों में सुबह से ही नमाज शुरू हो गयी है.वहीं अंतिम नमाज रांची ईदगाह में पढ़ी जायेगी. सुबह 6 से 9 बजे तक सभी विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई. पढ़ें – 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद एक-दूजे के हुए पायल-संग्राम, रेड-व्हाइट ड्रेस में छा गये कपल
इसे भी पढ़ें – श्रीलंकाई नौसेना के जहाज पर चढ़ने के लिए बड़ा सूटकेस लेकर भागते व्यक्ति का वीडियो वायरल, राष्ट्रपति गोटबाया थे क्या!
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही
बकरीद को लेकर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. गौरतलब है कि बकरीद को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड के संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.रांची में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है.सभी संवेदनशील जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है.झारखंड पुलिस के रैप, जैप, आईआरबी के जवान भी राजधानी में तैनात किये गये है.
इसे भी पढ़ें – RSS का 2024 तक एक लाख स्थानों पर शाखाएं लगाने का टार्गेट, कहा, मुस्लिम समाज सामने आकर उदयपुर घटना का विरोध करे
शहर में 1000 की संख्या में जवानों की तैनाती की गई
बता दें कि बीते 10 जून को रांची में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है.पूरे शहर पर नजर रखने के लिए 170 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है.जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है.कंट्रोल रूम में 50 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वहीं शहर में 1000 की संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें – Jharkhand Corona Update : 24 घंटे में मिले 125 नये मरीज, रांची में एक की मौत, एक्टिव केस 602
Leave a Reply