Search

बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर हमला किया

पाकिस्तानी पुलिस चौकियों, बड़े हाइवे, सेना के जासूस, पाकिस्तानी सेना के हथियार और उनके काफिले को निशाना बनाया   NewDelhi : पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर ड्रोन अटैक करने में लगा हुआ है, लेकिन भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान को दूसरा मोर्चा भी संभालना पड़ रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/bbbb.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खबर है कि बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपना कार्र्वाई तेज़ कर दी है. बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियांद बलोच ने बयान जारी कर कहा है कि बीएलए ने बलूचिस्तान के 39 अलग-अलग ठिकानों पर हमला किया है. बीएलए के अनुसार ऑपरेशन अभी भी जारी है. बीएलए बड़े हाइवे को निशाना बना रहा है. दावा किटा है कि पाकिस्तानी पुलिस स्टेशन, पाकिस्तानी सेना पर हमलों के साथ उनके हथियारों पर कब्जा किया जा रहा है. बीएलए ने अपने बयान में कहा कि हमने पाकिस्तानी पुलिस चौकियों, बड़े हाइवे, सेना के जासूस, पाकिस्तानी सेना के हथियार और उनके काफिले को निशाना बनाया है. पिछले तीन दिनों (7-9 मई) में बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में कई घातक हमले किये हैं. पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जान लें कि 7 मई को BLA ने बोलन के मच-कच्छी जिले में पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर रिमोट-नियंत्रित IED हमला किया, जिसमें 12 सैनिक मारे जाने की बात कही गयी. इस विशेष अभियान में कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक शामिल थे. बीएलए ने 8 मई को क्वेटा में सैन्य ठिकानों और सुरक्षा चौकियों को छह हमले किये. इन हमलों में कई सैनिक हताहत हुए हैं. BLA कहना है कि हमारी कार्र्वाई बलोच जनता पर हो रहे अत्याचारों का परिणाम है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/indias-blunt-befitting-reply-to-pakistans-aggression-rejected-false-claims/">भारत

की दो टूक, पाक की आक्रामकता का करारा जवाब, झूठे दावों को किया खारिज
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp