Search

बंदगांव : परसाबहाल व इंदुरुवां नदी में पुल बनाने की मांग, ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव से की मुलाकात

Bandgaon : बंदगांव प्रखंड की जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने नकटी दौरे पर पहुंचे विधायक सुखराम उरांव से मुलाकात की. सभी ने विधायक से हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल एवं नकटी पंचायत के इंदुरुवां नदी में पुल बनाए जाने की मांग रखी. ग्रामीणों ने विधायक को पुल नहीं होने से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-purchase-amount-of-paddy-purchased-from-the-farmers-of-lampas-should-be-paid-soon-madhu-koda/">चाईबासा

: लैम्पस के किसानों से खरीदे गए धान की क्रय राशि शीघ्र भुगतान की जाए : मधु कोड़ा

बारिश में प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है संपर्क

ग्रामीणों का कहना था कि बारिश के दिनों में पुल के बगैर ग्रामीणों को नदी पार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दर्जनों गांव प्रखंड मुख्यालय से बरसात के दिनों में संपर्क कट जाते हैं. इसके साथ ही कोई बीमार पड़ने से उसे अस्पताल ले जाने में भी काफी परेशानी होती है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी पुल के बगैर नदी में बाढ़ आने से विद्यालय नहीं जा पाते हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-backward-classes-feeling-cheated-by-grand-alliance-government-ramhari-gop/">चाईबासा

: शहिद पार्क चौक में कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री का पुतला

विधायक ने जल्द पुल निर्माण का दिया आश्वासन

सारी समस्या सुनने के पश्चात विधायक सुखराम उरांव ने जिप सदस्य एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन दोनों नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा पुल निर्माण के लिए मेरे ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जा चुका है. उन्हे ग्रामीणों की समस्या की जानकारी है. पूर्व में भी इंदुरुवां गांव के ग्रामीण इस समस्या से उन्हे अवगत करा चुके हैं. इसके लिए मैं खुद प्रयत्नशील हूं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द इन दोनों जगह पर पुल का निर्माण हो जाएगा. इस मौके पर मुखिया मिथुन गागराई, हुडंगदा मुखिया लक्ष्मी गागराई, दोराय जोंको, रंजीत मंडल, अरूप चटर्जी, पहलवान महतो, मंगल सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp