Search

बंदगांव : विधायक से की जाएगी बंदगांव बाजार में शेड व रोड निर्माण करने की मांग- विवेक सिंह विक्की

Bandgaon (A.K. Tiwari) : पश्चिम सिंहभूम जिला का दूसरा सबसे बड़ा हाट बंदगांव बाजार इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बंदगांव बाजार की खराब दशा को देखते हुए झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकानदारों ने बताया कि यहां शेड की कमी होने के कारण बरसात के दिनों में बाजार लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .साथ ही पूरे बाजार में सड़क नहीं होने के कारण चलने-फिरने में काफी दिक्कतें होती है. पूरा क्षेत्र किचड़मय हो जाता है. अविलंब बाजार का सुंदरीकरण व शेड का निर्माण तथा सड़क का निर्माण बाजार के अंदर होना चाहिए. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-alert-issued-to-the-people-living-on-the-banks-of-the-river/">जमशेदपुर

:  नदी किनारे रहने वालों को किया गया अलर्ट

बाजार की समस्या से विधायक को कराया जाएगा अवगत

वहीं, सारी समस्या सुनने के पश्चात झामुमो नेता विवेक सिंह ने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सुखराम उरांव से मिलकर बंदगांव बाजार का सुंदरीकरण एवं शेड निर्माण की मांग की जाएगी. विधायक के प्रयास से बंदगांव बाजार में शीघ्र ही बाजार शेड का निर्माण किया जाएगा और सड़क का निर्माण भी होगा. बंदगांव बाजार की समस्या से विधायक को अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर जीवन मुंडरी ,गोलू बागति, सुलेमान मुंडरी ,साहू मुंडा ,शशि मुंडरी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-about-5-6-feet-full-of-water-in-barajamda-railway-under-pass-road-broken-connectivity-of-five-villages/">किरीबुरू

: बड़ाजामदा रेलवे अंडर पास सड़क में लगभग 5-6 फीट भरा पानी, पांच गांवों का टूटा संपर्क
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp