Bandgaon : नेहरू युवा केंद्र पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में आजादी के
75वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत
करंजो में भारत
छोड़ो आंदोलन दिवस मनाया
गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
लांडुपोदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि
जीआरसी प्रभारी प्रकाश महतो एवं समाजसेवी सदानंद होता उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-minister-alamgir-alam-will-start-the-pride-padyatra-of-independence-in-the-district/">पाकुड़
: ज़िले में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे आजादी की गौरव पदयात्रा का आगाज भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत गोवालिया से शुरू हुई थी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश प्रधान ने कहा की देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के हुकूमत के खिलाफ 8 अगस्त 1942 को बंबई (मुम्बई) के
गोवालिया टैंक मैदान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत
छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई
थी. यह आंदोलन देश की आजादी में बहुत ही अहम भूमिका निभाई
थी. जिसके फलस्वरूप आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे
हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tribute-to-martyr-nirmal-mahato-given-at-different-places-in-the-subdivision-area/">चांडिल
: अनुमंडल क्षेत्र में जगह-जगह दी गई शहीद निर्मल महतो को श्रद्धाजंलि क्रांतिकारियों को शत्-शत् नमन
मुख्य अतिथि कुश पूर्ति ने कहा कि हमारे उन तमाम लाखों क्रांतिकारियों को शत-शत नमन
है. जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर
दिये. हमें उनकी कुर्बानी को भूलना नहीं
चाहिए. इस मौके पर पंकज प्रजापति, जीवन बांकीरा,
बासुदेव तांती, रंजीत महतो, सोमनाथ मेलगाडी, सोमा बोदरा, अमृत सामाड़,
बुधेश्वर महतो, समेत कई अन्य लोग उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment