: राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादी-मावस महोत्सव 26 से
समाजसेवी ने मधुसूदन का बनवाया अंत्योदय कार्ड
मधुसूदन को सरकार की ओर से राशन भी नहीं मिल रहा था. वहीं, इसकी खबर समाजसेवी अवनी कुमार महतो को मिलने पर उन्होंने तत्काल बीडीओ से मिलकर मधुसूदन का अंत्योदय कार्ड बनवाया. इसके बाद मधुसूदन को चावल मिल रहा है. साथ ही समाजसेवी ने मधुसूदन को आश्वासन दिया कि उसके प्रधानमंत्री आवास के लिए वे जल्द बीडीओ व डीसी से मुलाकात कर उसे आवास उपलब्ध कराने की बात करेंगे. इसे भी पढ़े : समीरा">https://lagatar.in/sameera-reddy-did-an-underwater-pregnancy-photoshoot-you-will-be-blown-away-after-seeing-it/">समीरारेड्डी ने अंडर वॉटर कराया प्रेग्नेंसी फोटोशूट, देखकर उड़ जायेंगे होश
ज्वलंत मुद्दे को उठाना व लोगों को लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य : समाजसेवी
समाजसेवी ने कहा कि उनकी सदा कोशिश रही है कि गरीब से गरीब लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाए. आज भी बंदगांव प्रखंड के अधिकांश गांव के लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसके लिए गांवों में बैठक कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दे को उठाना एवं लोगों को लाभ दिलाना उनका मुख्य उद्देश्य है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-day-bhadi-amavasya-festival-will-be-celebrated-in-shri-rani-sati-dadi-mandir/">चाईबासा: श्री राणी सती दादी मंदिर में मनाया जाएगा दो दिवसीय भादी-अमावस्या महोत्सव [wpse_comments_template]

Leave a Comment