Search

बंदगांव : नकटी में 19 को ओत गुरु कोल लाको बोदरा की मनाई जाएगी जयंती- गागराई

Bandgaon (AK Tiwari) : नकटी बाजार परिसर में ओत गुरु कोल लाको बोदरा के जयंती को लेकर झामुमो नेता मांगता गागराई की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई .बैठक में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष ओत गुरु कोल लाको बोदरा का 103 वां जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव रहेंगे. कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति हो ,मुंडा नाच गान होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा. बैठक में कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए बाहा राम हेम्ब्रम को अध्यक्ष, विजय दोगों को उपाध्यक्ष, राम बोदरा ,नरेश बानरा, माधव हेंब्रम, नरसिंह कोड़ा वीर सिंह गागराई को समिति में रखा गया है. बैठक को संबोधित करते हुए मिथुन गागराई ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे. यह कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें : नियोजन">https://lagatar.in/sessions-called-for-confidence-vote-not-for-planning-and-local-policy-lobin-hembram/">नियोजन

और स्थानीय नीति के लिए नहीं, विश्वास मत हासिल करने के लिए बुलाया गया सत्र : लोबिन हेम्‍ब्रम
वहीं मांगता गागराई ने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों को उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाना है.उन्होंने कहा सभी विद्यालयों में वारंग क्षिति लिपि की पढ़ाई होनी चाहिए. जिससे आदिवासी भाषा का विकास हो सके उन्होंने कहा. 19 सितंबर को लाको बोदरा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई ने कहा कि लोको बोदरा की जयंती को लेकर गांव-गांव में तैयारी शुरू करने के लिए आदिवासी लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा .उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में सभी आदिवासियों को जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में मानकी, मुंडा एवं देवरी को सम्मानित भी की जाएगी. यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जायेगा.इस मौके पर झामुमो नेता श्याम गागराई, राजेश गागराई, बुद्धदेव गागराई, अनिता गागराई, मुधु गागराई, दीउरी गागराई पैकिरा सिजुई समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp