Bandgaon : इको टूरिज्म का मुख्य उद्देश्य हमारे क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों को आजीविका से जोड़ना हैं. यह बातें झारखंड की बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माझी ने कही. वे मंगलवार को बंदगांव प्रखंड की नकटी डैम के समीप 73वें वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इससे पहले उन्होंने भरंडिया में झारखंड इको टूरिज्म का उद्घटान किया गया.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : नीमडीह में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि झारखंड की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा की सरकार इको टूरिज्म के जरिए झारखंड के पर्यटन स्थल को चिन्हित कर रही है. हमारे झारखंड में खूबसूरत वादियों की कमी नहीं है. हमें संकल्प लेकर वनों को बचाना होगा.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : मेहनत का कोई विकल्प नहीं, हीन भावना से बाहर निकले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी – एसडीएम
टूरिज्म को बढावा देने के लिए वन विभाग कर रही कार्य
विधायक सुखराम उरांव ने कहा की जंगल से हमारे रीति रिवाज जुड़े हुए है. जंगल को बचाना हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि धर्म होना चाहिए. इस अवसर पर पोड़ाहाट डीएफओ नीतीश कुमार ने इको टूरिज्म के उद्देश्यों के बारे में बताया. वहीं अन्य अधिकारियों ने भी वन को बचाने के लिए सभी को आगे आने की बात कहीं. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई समेत अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सुभाष तिवारी ने किया. वहीं नकटी स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य व भाषण पेश किया. वन महोत्सव कार्यक्रम से पहले भरंडिया में फीता काटकर इको टूरिज्म का उद्घटान किया गया. इस अवसर पर मंत्री जोबा माझी ने महिला समूह की महिलाओं से मुलाकात कर जानकारी ली. साथ ही इको टूरिज्म के लिए बनाए गए कैंटीन, वनोंउत्पादन की बिक्री के लिए स्टाल इत्यादि को देखा.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी एनजीओ के साथ की बैठक, कार्य योजनाओं की जानकारी ली
नकटी डैम के पास किया गया पौधारोपण
इस अवसर पर मंत्री जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव समेत अन्य ने नकटी डैम के समीप पौधारोपण किया.साथ ही नकटी डैम के मनरोम नजरों के बीच तस्वीरें भी खिचवाएं. इस मौके पर एसीएफ निरंजन कुमार, पोड़ाहाट डीएफओ नीतीश कुमार, सारंडा डीएफओ चंद्र मौलिक प्रसाद सिन्हा, चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार, आईएफएस प्रवेश कुमार, जिप सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया मिथुन गागराई, हुडंगदा मुखिया लक्ष्मी गागराई, 20 सुत्री अध्यक्ष दोराय जोंको समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a Reply